Up News: 150 करोड़ की विदेशों से मदरसों को मिली फंडिंग अब होगी जांच

Up News:उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच में सिर्फ 2 साल में 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग का खुलासा हुआ है प्रदेश भर के 108 मदरसों में डेढ़ सौ करोड़ के फंडिंग हुई जिनमें केवल 80 मदरसों में 100 करोड़ की फंडिंग हुई है

Up News:एसआईटी को शुरुआती जांच में बड़े पैमाने पर मद्रास में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं उत्तर प्रदेश के इन जिलों के मदरसों की जांच में सबूत मिले हैं बहराइच, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, सहारनपुर, देवबंद, आजमगढ़, रामपुर अलीगढ़ समेत दर्जन भर जिलों के मदरसों को खाड़ी देशों से बड़ी फंडिंग के सबूत मिले हैं

Up News
Up News

खुफिया एजेंसी एसआईटी ने यूपी के मदरसों की जांच के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसी एटीएस की मदद मांगी है फंडिंग भेजने वाले संस्था कौन सी है कहां से रकम भेजी गई किस तरीके से रकम भेजी गई रकम किस अकाउंट से भेजी गई अब सीट इस तरह के सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी इसके अलावा फंडिंग मिलने के बाद रकम मदरसे में कहां खर्च हुए खर्च की पूरी रसीद खरीदारी का पूरा बिल के सभी जांच के दायरे में होगा मदरसों में पढ़ने वाले कल बच्चे और मिलने वाली फंडिंग के कनेक्शन की भी जांच होगी एटीएस ने भी फंडिंग का पूरा बुरा मांगा है

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और मंडलीय उपनिदेशकों को जांच रिपोर्ट 30 दिसंबर तक बोर्ड के रजिस्ट्रार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं जांच में मान्यता प्राप्त मदरसे में प्रमाण पत्र के निर्गमन में दर्ज मान्यता का स्तर मदरसे में स्वीकृत पदों की संख्या शिक्षक और शिक्षा निरंतर कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता कक्षाओं की संख्या और मानक के अनुसार माप शिक्षकों के सापेक्ष छात्रों का अनुपात एनसीईआरटी पाठ्यक्रम चल रहा है या नहीं इन सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी

Leave a Comment