Barabanki News: यात्रियों को अब नहीं करना होगा घंटों इंतजार अक्टूबर से निर्धारित समय पर चलेंगी ट्रेनें।

Barabanki News:बाराबंकी रेलवे स्टेशन से छपरा तक 400 किमी से अधिक लंबे रेलवे ट्रैक को हाईटेक बनाने की कवायद कई साल से हो रही थी। रेल अधिकारियों के अनुसार दोहरीकरण व विद्युतीकरण होने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ खास ट्रेनों के समय में बदलाव का प्रस्ताव बनाया था, मगर उत्तर व पूर्व मध्य रेलवे के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण यह कवायद पूरी नहीं हो सकी थी।
Barabanki News: Passengers will no longer have to wait for hours, trains will run on scheduled time from October.
Barabanki News: Passengers will no longer have to wait for hours, trains will run on scheduled time from October.

Barabanki News:सूत्रों के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों का नए टाइम टेबल से संचालन अक्तूबर से शुरू होगा। सूत्रों के अनुसार लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, टिकट निरीक्षकों आदि के लिए नए टाइम टेबल की छपाई भी होने जा रही है।

रेलवे पटरियों की क्षमता बढ़ने के बाद यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से नया टाइम टेबल लागू होगा। कई बदलाव होंगे। अभी तक पिछले साल जारी टाइम टेबल के हिसाब से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
:पूर्वाेत्तर रेलवे

Leave a Comment