Asian champions trophy hockey: टीम इंडिया ने मलेशिया को चौथी बार हरा कर जीती ट्राफी रचा इतिहास

Asian champions trophy hockey: भारतीय हाकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को को जीतकर एक नया खेत में स्थापित किया है फाइनल मैच में भारत में मलेशिया को चार दिन से हरा दिया भारतीय टीम ने चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की है

Asian champions trophy hockey:चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया भारत की तरफ से जुगराज सिंह हरमनप्रीत सिंह गुर्जर सिंह और आकाशदीप सिंह गोल किया उधर मलेशिया के लिए अजरई अबू कमाल, रजी रहीम और एम अमीनुद्दीन ने गोल किए

Asian champions trophy hockey
Asian champions trophy hockey

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों ने भाग लिया. इसमें से पाकिस्तान और चीन की टीमें नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई. ग्रुप स्टेज में सभी टीमटीमों ने पांच-पांच मैच खेले. भारतीय टीम 13 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. दूसरे नंबर पर मलेशिया रही, जिसके 12 अंक रहे. वहीं कोरिया, जापान और पाकिस्तान के बराबर 5-5 अंक रहे. जबकि चीन एक अंक ही ले सका.

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment