Rajasthan: कोटा में JEE की तैयारी कर रहे लड़के ने की खुदकुशी 48 घंटे में यह दूसरा मामला

Rajasthan के कोटा शहर में अब तक 48 घंटे के भीतर 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है राजस्थान का कोटा शहर कोचिंग हब माना जाता है इस वर्ष अब तक 20 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है आत्महत्या करने वाला छात्र भार्गव मिश्रा बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के मोतिहारी रघुनाथ पुरम का रहने वाला है

Rajasthan
Rajasthan

Rajasthan पुलिस उपाधीक्षक हर्ष राज सिंह खरेड़ा के अनुसार16 वर्षीय भार्गव इसी साल अप्रैल माह में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE की कोचिंग के लिए कोटा आया था छात्र कोटा के महावीर नगर के इलाके में एक आवासी मकान में किराए पर रहता था

भार्गव के पिता के अनुसार उनका बेटा शुक्रवार दोपहर से अपने परिवार के सदस्यों का फोन नहीं उठा रहा था जिससे उन्हें शक हुआ किसी अनहोनी का पीजी मालिक को सूचना दी सीजी मालिक जब छात्र के कमरे तक गया तो कमरे का दरवाजा बंद था दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक ना खुलने पर दरवाजा तोड़ा तो छात्र मृत मिला

पुलिस ने खुदकुशी की सूचना उनके परिवार को दे दी है और उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment