Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन पर दी तीखी प्रतिक्रिया “भाड़ में जाए I.N.D.I.A गठबंधन”

Asaduddin Owaisi:I.N.D.I.A. में शामिल होने का न्योता न मिलने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस चीज का मुझे जरा भी मलाल नहीं है।ओवैसी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन में हम नहीं हैं, इसकी मुझे परवाह भी नहीं है. मेरा वहां दम घुटता है। और ये भाड़ में जाए।

Asaduddin Owaisi: Owaisi gave a sharp reaction on the opposition alliance "To hell with the I.N.D.I.A alliance"
Asaduddin Owaisi: Owaisi gave a sharp reaction on the opposition alliance “To hell with the I.N.D.I.A alliance”

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बने एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के तहत एकजुट हो रहे हैं. हालांकि इसकी एकजुटता पर लगातार संशय बना हुआ है. बीजेपी इसपर लगातार हमलावर है तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने तीसरे मोर्चे की संभावनाओं का जिक्र करते हुए इंडिया गठबंधन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है.

असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख हैं और उन्होंने तेलंगाना की सत्ता में काबिज BRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) के साथ तीसरे मोर्चे की वकालत शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है. ओवैसी का ये बयान दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के लिए अस्तित्व में आए 26 राजनीतिक दलों के गठबंधन इंडिया के संबंध में आया है.

 

Leave a Comment