Luckanow court हाई कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने वकील के वेश में 1 कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या

Luckanow court उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को दोपहर गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा 50 साल को एससी एसटी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

यहां पर एक अभियुक्त ने वकील के भेष में घुसकर कोर्ट के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने ही गोलियों से भून दिया ‌।

Luckanow court

Luckanow court इस हमले के दौरान दो पुलिसकर्मियों को और एक डेढ़ साल की बच्ची और  उसकी मां को भी गोली लगी है वकीलों ने हमलावर अभियुक्त को दौड़ाकर पकड़ लिया और इसके बाद उसकी सब ने मिलकर पीटाई की इसके बाद पुलिस को सौंप दिया और घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

 

इस वारदात से वकीलों में आक्रोश है वकीलों ने प्रदर्शन के साथ पथराव भी कर दिया इसमें एसीपी चौक का सिर फट गया कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Luckanow court जिलाधिकारी जब मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल के साथ तब जाकर हालातों पर काबू पाया गया उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए एसआईटी गठित की है

जांच के लिए मोहित अग्रवाल नीलाब्जा चौधरी और प्रवीण कुमार तीनों मिलकर 1 सप्ताह में जांच पूरी कर चार्ज शीट दाखिल करेंगे

Luckanow court

Luckanow court घटना दोपहर करीब 3: 40 बजे जैसे ही केस में आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाना था जैसे ही उसकी बारी आई और वह उठकर चला कोर्ट रूम के भीतर वकील के वेश में बैठे हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां दागनी  शुरू कर दी

जिससे गैंगस्टर संजीव लहूलुहान होकर औंधे मुंह गिर गया हमलावर भागने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी इसके बाद पुलिस को सौंप दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है

Luckanow court आरोपी का नाम विजय यादव है यह जौनपुर का रहने वाला है यह एक साधारण परिवार का रहने वाला है इसके पिता किसान है चार भाई हैं जिसमें से यह दूसरे नंबर वाला है

और इसके ऊपर आजमगढ़ में लड़की भगाने का केस भी दर्ज हुआ था 2016 में 2020 में कोविड-19 काल का उल्लंघन करने का केस दर्ज हुआ था

Luckanow court

Luckanow court उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की हत्या पुलिस कस्टडी में कोई और गैंगस्टर संजीव महेश्वरी की हत्या सारे सुरक्षा घेरे के बीच और मजिस्ट्रेट के सामने हुई है आरोपी वकील के वेश  में आया था ।

Leave a Comment