घोसी उपचुनाव: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने घोसी उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

घोसी उपचुनाव:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधानसभा घोसी उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है उन्होंने दावा किया है कि घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है क्योंकि जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना मत दिया है।

Ghosi by-election: Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brijesh Pathak made a big claim regarding Ghosi by-election.
Ghosi by-election: Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brijesh Pathak made a big claim regarding Ghosi by-election.

घोसी उपचुनाव:भाजपा से दारा सिंह और सपा से सुधाकर सिंह को पार्टियों ने उम्मीदवार बनाया है।

बता दे के विधानसभा घोसी में मंगलवार को मतदान हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली इन दोनों के कम प्रयासों के बाद भी 51% ही मतदान हुआ इसमें भाजपा के समर्थक माने जाने वाले नोनिया चौहान राजभर निषाद और कुर्मी मतदाताओं ने वह मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं सपा के परंपरागत वोट बैंक मुस्लिम और यादव के साथ सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के सजाते ठाकुर मतदाताओं ने भी फुल जोश से मतदान का मुकाबला को रोचक और कांटे की टक्कर वाला बना दिया है माना जा रहा है कि जिस पार्टी ने दलित मतदाताओं में सेंध लगाया होगा वही विजई होगा निर्णायक वोट दलित ही माने जा रहे हैं

 

Leave a Comment