BARABANKI NEWS: जिले में लंपी वायरस का बढ़ रहा प्रकोप 259 मामले आये सामने

BARABANKI NEWS:बाराबंकी जिले में पिछले 10 दिनों से लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है|

अब तक लंपी वायरस से संक्रमित 259 मामले पशुपालन विभाग दर्ज कर चुका हैं लंपी वायरस का शिकार पालतू मवेशी और छोटा मवेशी भी हो रहे हैं पीड़ित मवेशियों को अन्य पशुओं से दूर रखकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है साथ में मवेशियों के शरीर पर पड़ी गांठ को काटकर उसके नमूने आईवीआरआई बरेली भेजे जा रहे हैं

jile me lampivairash ka badha parkop 259 mamle aaye samne
jile me lampivairash ka badha parkop 259 mamle aaye samne

BARABANKI NEWS:पशुपालन विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर पीने गठित की गई हैं धीमे गांव गांव जाकर टीकाकरण कर रहे हैं अब तक 83300 मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है जो मवेशी किस वायरस से प्रभावित हैं उन्हें कई बार टीका लगाया जा रहा है कंट्रोल रूम के जरिए प्राप्त होने वाली शिकायतों पर टीम भेजी जा रहे हैं प्रयासों के बाद भी लंपी वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं cvo डॉक्टर धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि टीकाकरण के साथ पीड़ित मवेशियों का इलाज चल रहा है अभी किसी मवेशी की मृत्यु लंपी वायरस से नहीं हुई है।

Leave a Comment