Switzerland स्वीटजरलैंड की एयरलाइन एयर मेट का हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया सार्वजनिक प्रसारक एसआरएफ ने बताया कि रोटर ब्लेड ने जमीन को छुआ जिससे लिख आफ्टर एक तरफ झुक गया यह है असली की सीमा के नजदीक ग्निफेटी चोटी के पास हुआ
Switzerland एयरलाइन जर्मेट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तीन ग्लेशियोलॉजिस्ट, एक पायलट और एक उड़ान सहायक सवार था। इससे पहले 20 मई को स्विट्जरलैंड में एक विमान हादसा हुआ था।
Switzerland इस दौरान उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी।
यह हादसा पश्चिमी स्विट्जरलैंड के पहाड़ी इलाके में हुआ। पर्यटक विमान पर्टयकों को लेकर उड़ान भर रहा था। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की थी।
Switzerland स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्रेंको स्विस सीमा के पास विमान हादसा हुआ था। तब पुलिस ने बताया था कि पहाड़ होने की वजह से राहत और बचाव कार्य करने में बेहद परेशानी हुई।
दुर्घटनाग्रस्त विमान के बाहर कुछ लोगों के शव पड़े मिले तो कुछ को कॉकपिट से निकाला गया था।
हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांचों लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह भी पढ़े ;-
Alone Musk टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने 6 घंटे में 3 बार बदली ट्विटर की व्यू लिमिट
Urfi Javed New look:उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी बोल्ड अवतार का दीदार दुनिया को कराया।
क्या भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए
Up vdo भर्ती परीक्षा साल्वर गैंग के 14 लोगों एसटीएफ ने दबोचा।