Itel ने 50 mp कैमरा 16gb ram ,128 rom फ़ास्ट चार्जिंग10w के साथ भारत में लंच ,कीमत 8000 हजार |

itel अपना एक स्मार्टफोन itel S23 लॉन्च करने जा रहा है। कल सामने आई एक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के specification सामने आये हैं। अब इसकी microsite sit Amazon पर लाइव हुई है।

itel S23 के बारे में Amazon  पर कहा गया है कि यह 8,xxx रुपये की कीमत पर उपलब्ध 16 GB RAM वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यहां 16 GB RAM में 8GB फिजिकल RAM और 8GB वर्चुअल RAM शामिल है।

itel  S23 के back panel पर राउंड कैमरा मॉड्यूल है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 megapixel primary camera, itel S23 में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले होगी जो कि HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। यह 128GB यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ भी आएगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी आएगी।

Itel

itel S23 एक 4G डिवाइस होगा। यह एंड्रॉयड पर बेस्ड itel OS 8.6 UI पर काम करेगा।फेस अनलॉक सपोर्ट होगा । इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो कि 10x डिजिटल जूम, एचडीआर और सुपर नाइट मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट करने की उम्मीद है।

Leave a Comment