ForeignDebt: भारत के उपर बढ़ा विदेशी कर्ज,629 अरब डॉलर के पार

ForeignDebt:भारत का विदेशी कर्ज जून 2023 के आखिर में मामूली रूप से बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, हालांकि कर्ज-जीडीपी अनुपात में गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई। आंकड़ों में निकलकर सामने आया है कि, कर्ज में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर का इजाफा हुआ है। मार्च के आखिर में यह 624.3 अरब अमेरिकी डॉलर था।
Foreign Debt: India's foreign debt increases, crosses 629 billion dollars
Foreign Debt: India’s foreign debt increases, crosses 629 billion dollars

ForeignDebt:आरबीआई (RBI) ने कहा कि जून 2023 के आखिर में विदेशी ऋण (India’s foreign debt) और सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात घटकर 18.6 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2023 के आखिर में 18.8 प्रतिशत था।विदेशी कर्ज में 32.9 प्रतिशत की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी कर्ज की रही।

Leave a Comment