Delhi University:में डीयूटीए अध्यक्ष पद के चुनाव में RSS समर्थित संगठन ने 9 संगठनों के गठबंधन को दी मात

0
19
Delhi University
Delhi University
Delhi university: टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) के अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित दिया गया। इन चुनावों में RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (NDTF) के उम्मीदवार ए. के. भागी ने डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस (D.U.T.A.) के उम्मीदवार आदित्य नारायण मिश्रा को हराकर डूटा के अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखा। भागी को 4,182 वोट और मिश्रा को 3,787 वोट मिले। बुधवार को हुए मतदान में 9500 पात्र मतदाताओं में से कुल 8,187 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

Delhi university:इस बार विभिन्न विचारधाराओं के लगभग 9 शिक्षक संगठनों ने एक साथ आकर ‘डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस’ बनाया था। ऐसे में NDTF का मुकाबला सीधे तौर पर D.U.T.A. के साथ था। नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने 2021 में DUTA का चुनाव जीता था। इससे पहले डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने लगातार 5 बार चुनाव में जीत दर्ज की थी।

 

Delhi University: In the election for the post of DUTA President, RSS supported organization defeated the alliance of 9 organizations.
Delhi University: In the election for the post of DUTA President, RSS supported organization defeated the alliance of 9 organizations.

 

जीतने वाले अन्य उम्मीदवारों में डॉ. त्रियम्बक चुंबक को 6929 मत, डॉ. आभादेव 6918 वोट, डॉ.अमित सिंह को 6816 वोट, डॉ. रुद्रशीष चक्रवर्ती को 5688 मत, डॉ. सुधांशु कुमार को 5264 वोट, डॉ. एन. सचिन को 5197 वोट, डॉ. देवनंदन को 4939 वोट, डॉ. बिमलेंद्र तीर्थंकर को 4769 वोट, डॉ. आनंद प्रकाश को 4517 वोट, डॉ. अनिल कुमार को 4296 वोट और डॉ. संजीव कौशल को 4109 मत मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here