IND vs SA 3rd ODI:संजू सैमसन ने शतक लगा कर रचा इतिहास साउथअफ्रीका को 297 का लक्ष्य

IND vs SA 3rd ODI:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 296 रन 8 विकेट खोकर बनाए जिसमें 108 रनों का योगदान संजू सैमसन का रहा जिन्होंने 114 गेंद में 108 रन बनाए जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल हैं संजू सैमसंग का यह पहला शतक है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इनका रन रेट 94.74 का रहा।

IND vs SA 3rd ODI
IND vs SA 3rd ODI

IND vs SA 3rd ODI:आज ओपनर के तौर पर रजत पाटीदार और साईं सुदर्शन उतरे थे रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रन बनाए जिनमें तीन चौके और एक छक्का भी शामिल रहा इनका रेट 137.50 का रहा वही साइन सुदर्शन 16 गेंद में 10 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल है इनका रन रेट 62.50 का रहा

तीसरे नंबर पर संजू सैमसन आए जो 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली 114 गेंद में जिसमें 6 चौक तीन छक्के शामिल रहे इनका रन रेट 94.74 का रहा वही पांचवें स्थान पर केएल राहुल आए जिन्होंने 35 गेंद में 21 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल हैं इनका 60 का रन रेट रहा वहीं

पांचवें स्थान पर तिलक वर्मा आए इन्होंने 77 गेंद में 52 रन बनाए जिसमें पांच चौके एक छक्का शामिल है इनका रन रेट 67.53 का रहा इनके बाद रिंकू सिंह है जिन्होंने आते ही तूफान मचा दिया इन्होंने आते ही चौके से शुरुआत की 27 गेंद में 38 रन बनाए जिसमें दो छक्के तीन चौके शामिल हैं इनका रन रेट 140.74 का रहा

अक्षर पटेल ने तीन गेंद में एक रन बनाया वह संगठन सुदर्शन ने 9 गेंद में 14 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल हैं और अर्शदीप सिंह आते ही छक्का जड़ दिए इन्होंने दो गेंद में सात रन बनाए इनका रन रेट पारी में सर्वाधिक है 350 का और अर्शदीप सिंह नाबाद रहे आवेश खान ने दो गेंद में एक रन बनाया इनकार 150 का रहा ओवैस खान भी नाबाद रहे

Leave a Comment