IND vs Pak: आज गुजरात की धरती पर भारत से भीड़ेगा पाकिस्तान

IND vs Pak:भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की सेज सज चुकी है। एक लाख 32 हजार दर्शकों के बीच दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को ये दोनों पड़ोसी देश विश्व कप में आठवीं बार आपस में टकराएंगे।

IND vs Pak:रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान पर विश्व कप में लगातार आठवीं जीत के इरादे से उतरेगी। हालांकि इस महामुकाबले पर बारिश के साये की उम्मीद भी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है।

IND vs Pak: Today Pakistan will clash with India on the soil of Gujarat
IND vs Pak: Today Pakistan will clash with India on the soil of Gujarat

डेंगू से उबरे शुभमन गिल को छोड़ दें तो भारतीय टीम संतुलित दिखाई दे रही है। गिल ने नेट पर अभ्यास भी किया, लेकिन उनके खेलने पर अब तक सस्पेंस है।कप्तान रोहित शर्मा ने यह जरूर कहा है कि शुभमन गिल खेलने के लिए 99 फीसद तैयार हैं। अगर वह खेलते हैं तो उनसे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दिखाई गई फॉर्म की उम्मीद होगी, जहां उन्होंने शाहीन आफरीदी पर पॉवरप्ले में छह चौके लगाकर उनकी लय बिगाड़ दी थी

पाकिस्तानी टीम में सिर्फ तीन क्रिकेटर कप्तान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज इससे पहले भारत का दौरा कर चुके हैं। तीनों 2016 का टी-20 विश्व कप खेलने आई टीम के सदस्य थे। इनके अलावा सभी पहली बार भारत आए हैं।

पाकिस्तान ने इस विश्व कप में सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर श्रीलंका को पराजित किया और नीदरलैंड पर भी बड़ी जीत हासिल की, लेकिन उसकी असली परीक्षा इस मुकाबले में होगी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सऊद शकील, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी और उसामा मीर।

Leave a Comment