IND v SL Asia Cup final 2023 : भारतीय टीम ने एशिया कप 10 विकेट से जीतकर रचा इतिहास टूटे कई रिकॉर्ड

IND v SL Asia Cup final 2023 :भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीता है 17 सितंबर 2023 को कोलंबो के हर प्रेमदास स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 51 रनों का मामूली टारगेट दिया था जिसमें उसने 263 गंदे बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया ईशान किशन 23 और सुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND v SL Asia Cup final 2023: Indian team created history by winning Asia Cup by 10 wickets, many records broken
IND v SL Asia Cup final 2023: Indian team created history by winning Asia Cup by 10 wickets, many records broken

IND v SL Asia Cup final 2023 :पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया श्रीलंका की टीम 15.2 औरों में 50 रन पर ऑल आउट हो गई श्रीलंका की ओर से लव खिलाड़ी तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए कुशल मेडिसिन 17 और तूफान हेमंत ने ना बात तेरा रनों का योगदान दिया भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने साथ औरों में किस रन देकर अच्छा विकेट लिए वही हार्दिक पांड्या को तीन और जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हासिल हुई

इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका का यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है 50 रन इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पल में 43 रन बनाया था

मोहम्मद सिराज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से बने पहले भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किया सिराज ने 16 गेंद में है अपने 5 विकेट पूरे कर लिए सिराज ने एक ही ओवर में प्रथम निशान का सदीरा समर विक्रम चरित्र असलंका और धनंजय डीसलवा को आउट किया

Leave a Comment