ICC worldcup :विश्व कप फाइनल मुकाबला आज देखिए कौन रचेगा इतिहास

0
21
ICC worldcup
ICC worldcup

ICC worldcup :आज पूरे भारत में सभी क्रिकेट प्रेमियों को दोपहर 2:00 बजे का इंतजार है बेसब्री से आज गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी के क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 का या मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा इस मुकाबले को लेकर भारत में हर तरफ सेलिब्रिटी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं

ICC worldcup
ICC worldcup

ICC worldcup :वहीं पर लोग विभिन्न जगहों पर नारियल फोड़ते दिख रहे हैं जीत के लिए कहीं पर पूजा पाठ किया जा रहा है कहीं पर हवन किया जा रहा है सभी लोग 2:00 बजे से दिल थम का बैठेंगे आज यह महा मुकाबला सभी लोग देखने के लिए उस पाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब भारतीय टीम जीत का लक्ष्य हासिल करेगी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने कड़ा नेट अभ्यास किया जिसमें रिजर्व खिलाड़ी ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा भी उनके साथ थे। रोहित और द्रविड़ ने हमेशा की तरह पिच देखने में काफी समय बिताया और दोनों क्यूरेटर से भी काफी बात की।

 

इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रॉ रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। कैटलब्रॉ 2015 विश्व कप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं, जिससे यह उनका दूसरा मौका होगा। तब उनके साथ दूसरे अंपायर कुमार धर्मसेना थे। मेजबान देश 2011 में अपनी सरजमीं पर जीते गए खिताब की उपलब्धि को दोहराना चाहेगा।

ICC worldcup
ICC worldcup

 

तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा की स्लिप फील्डिंग और अश्विन की बॉलिंग को देखने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. अगर प्लेइंग इलेवन में अश्विन को जगह मिलती है तो फिर मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा टीम में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

अश्विन को खिलाने के कई हैं कारण

फाइनल में अश्विन को खिलाने के कई कारण हैं. दरअसल, अश्विन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. इसके अलावा वह डेविड वॉर्नर के सामने भी काफी असरदार रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर लेफ्टी हैं. यह भी एक वजह है कि भारत टीम में ऑफ स्पिनर को शामिल कर सकता है.

इस मैदान का इतिहास क्या रहा है?

अहमदाबाद में यह मैदान साल 1982 में बनकर तैयार हुआ. हालांकि, उस वक्त मैदान में महज 49 हजार दर्शकों के बैठने की जगह थी. लेकिन साल 2015 में प्रधानमंत्री और तत्कालीन गुजरात क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का फैसला किया. मसलन, साल 2020 में स्टेडियम बनकर तैयार हुआ. अब इस स्टेडियम में 132000 फैंस मैच देख सकते हैं. यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा मैदान था, जिस पर 90 हजार फैंस के लिए मैच देखने का इंतजाम था.

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की खास विशेषताएं क्या हैं…

वहीं, इस मैदान की विशेषताओं की बात करें तो यह खूबसूरत स्टेडियम तकरीबन 63 एकड़ में फैला है, जिसमें 4 गेट हैं. इसके अलावा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम है. अमूमन किसी क्रिकेट स्टेडियम में 2 ड्रेसिंग रूम होते हैं. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए 6 इंडौर पिच हैं, जबकि 3 आउटडोर पिच बनाया गया है. साथ ही इस स्टेडियम की क्रिकेट एकेडमी है. इस स्टेडियम में फैंस के बैठने के लिए जिस तरह का इंतजाम किया गया है, वह काबिलेतारीफ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here