Valmiki jayanti:चित्रकूट जिले के लालापुर में बने रामायण के रचयिता आदिगुरु महर्षि वाल्मीकि आश्रम में कल शनिवार को परंपरागत तरीके से वाल्मीकि जयंती मनाई जायेगी. जिसको लेकर मंदिर के साध- संतो के द्वारा तैयारी तेज कर दी है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साधु-संतों ने मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण पत्र भेजा है. शनिवार को सुबह 10 बजे से महर्षि वाल्मीकि आश्रम में उनकी जयंती हर वर्ष की तरह धूमधाम से मनाई जायेगी.
Valmiki jayanti:महर्षि वाल्मीकि जी के द्वारा इसी आश्रम की गुफा में बैठकर कठोर तप किया गया था और रामायण की रचना की गई थी. यह आश्रम प्रयागराज, कर्वी के मुख्य रोड के लाला पुर गांव में घने जंगल के ऊपर पहाड़ में स्थित है. आज भी त्रेता युग के तमाम चिह्न आश्रम में मौजूद है.