Bihar police जब्त कि हुई 1 स्कॉर्पियो थाने से हुई चोरी मामला दबाने में जुटी पुलिस। जब थानाः ही नहीं सुरक्षित क्या होगा जनता का ?

Bihar police बिहार राज्य के सिवान जिले में एक घटना सामने आई है। थाने के अंदर से ही चोर उड़ा ले गए

Bihar police

Gadar 2 विवादों के बीच फंसी रिलीज होने से पहले सनी पाजी की फिल्म गदर 2 इस सीन को लेकर मचा बवाल

Bihar police स्कारपियो 4 दिन पहले ही शराब तस्करी मामले में जब तक कि गए थे स्कॉर्पियो को सिवान जिले के मुफस्सिल थाने में जब्त किया था।

पुलिस को भनक तक नहीं लगी मामला जब जानकारी में आया तो पुलिस इस केस को लीपापोती करने जुटी है

Bihar police पुलिस 4 दिन पहले ही शराब तस्करी के मामले में इस्तेमाल हो रही स्कार्पियो को जब्त किया था

Bihar police चेकिंग के दौरान जब तस्कर भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए और पुलिस गाड़ी थाने ले आई

Mango यदि आप भी अपना वजन कम करना चाहते है तो ये रामबाण उपाय आपके लिए है….

Bihar police लेकिन पुलिस के नाक के नीचे से चोर गाड़ी को उड़ा ले गए पुलिस कुछ ना कर सकी अब लीपापोती करने जुटी

थाने के पुलिस अधिकारी मीडिया से इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं मीडिया से बात ही नहीं कर रहे हैं

Bihar police थाने के मुंशी कयामुद्दीन मियां से हुई बातचीत तो उन्होंने कहा था कि इस घटना की शहर से बात कीजिए लेकिन मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने तो फोन पर बात कर रहे हैं

ना सामने ही बात कर रहे हैं उनकी अब हिम्मत ही नहीं हो रहे मीडिया को जवाब क्या देंगे वह लीपापोती कर रहे हैं इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

इस विषय पर सिवान के एसडीपीओ मोहम्मद फिरोज आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है

Bihar policeजबकि थाने से उनका सरकारी आवास 50 कदम दूरी पर है लेकिन उनको भी भनक तक नहीं लगी इस खबर की अब यह तरफ पुलिस के नाक के नीचे से चोरियां हो रहे हैं तो बिहार के कानून व्यवस्था कैसी है

इसपर सवाल उठता है कि अगर थाने में ही चोरी हो रही है तो आम जनता का क्या हुआ आम जनता भगवान भरोसे तो सरकार खुद की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो जनता की सुरक्षा कैसे करेगी।

Leave a Comment