anuradha murder case:श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर हुआ अनुराधा मर्डर केस लिव इन रिलेशनशिप का मामला फ्रीज़ में मिली लाश

anuradha murder case: 16 मई 2023 से ठीक 365 दिन पहले ऐसी ही एक घटना हुई थी श्रद्धा मर्डर केस उसके बाद 1 साल बाद 17 मई 2023 को दिल्ली से 1583 किलोमीटर दूर हैदराबाद में एक महिला का कूड़े के ढेर कटा हुआ सिर बरामद हुआ है ।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से श्रद्धा मर्डर केस के ठीक 1 साल बाद जो कहानी सामने आई है लोगों का दिल दहला दिया है|शहर के तिगाला गुड़ा रोड पर नगर निगम के कुछ कर्मचारी रोड के किनारे कचरा भरने का काम कर रहे थे

तभी कचरे के ढेर से एक पॉलिथीन खूब टाइट बना हुआ मिला उस पॉलिथीन को सुधाकर नाम के कर्मचारी ने खोला तो उसमें देखा कि एक महिला का सिर है पॉलिथीन खोलते ही सुधाकर के मुख से चीख निकल गई पॉलिथीन को को फेंकते हुए दूर जा खड़ा हुआ ।

anuradha murder case:
anuradha murder case:

anuradha murder case: तुरंत पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए सिर को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया और इसके साथ कतला और सिर कटी लाश के बारे में पता करने की कोशिश में जुट गई पुलिस ने जांच में 735 थानों को जांच में सहयोग करने के लिए शामिल किया और 450 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल ई और 250 से ज्यादा गुमशुदा महिलाओं की फोटो खंगाली।

साथ ही हैदराबाद के पुलिस ने महिला की पहचान करने के लिए महा अभियान चलाया जिसमें व्हाट्सएप सोशल मीडिया आदि का सहारा लिया गया जिस इलाके में सिर मिला था वह उसी जगह पर थोड़ी दूर पर एक होटल था जहां पर कथा से फेंकने वाले आदमी ने पानी की बोतल खरीदी थी और यूपीआई से पेमेंट किया था

anuradha murder case: की यूपीआई के जरिए पुलिस महिला के कातिल के घर तक पहुंच गए महिला के कातिल का नाम चंद्रमोहन था महिला का नाम अनुराधा था अनुराधा शादीशुदा थी लेकिन पति की मौत के बाद वह करीब 15 सालों से अकेली रह रही थी वह इतने दिनों से हीरा चंद्रमोहन नाम के व्यक्ति को जानती थी चंद्रमोहन अनुराधा से 7 साल छोटा 48 साल का है धीरे-धीरे अनुराधा की चंद्रमोहन से नजदीकियां बढ़ने लगी

अनुराधा चंद्रमोहन के साथ ही उसके दिलसुखनगर वाले मकान में रहने लगी थी इसके बाद कुछ दिनों के बाद अनुराधा रहस्यमई तरीके से अपने घर से गायब हो गई

12 मई को लोगों ने अनुराधा को देखा था अनुराधा नर्स का काम करती थी।

anuradha murder case:में उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल शुरू की तो पाया गया कि जहां पर सिर्फ एक ने चंद्रमोहन गया था पॉलिथीन में पैक करके वहीं पर पास में होटल पर उसने पानी की बोतल खरीदी थी और यूपीआई से पेमेंट भी किया था यूपी के सहारे पुलिस चंद्र मोहन के घर पहुंच गई।

जब पुलिस चंद्र मोहन के घर पहुंची तो चंद्रमोहन अपने घर पर मौजूद था और उससे पूछताछ करने पर c ने उसका तिल के बारे में कुछ भी जानकारी होने से साफ साफ मना कर दिया इसके बाद पुलिस ने उसके घर की घेराबंदी की फोर्स के साथ अनुराधा मर्डर केस ki  घर के अंदर जांच पड़ताल शुरू हुई तो उसके फ्रीज में अनुराधा के हाथ पैर मिले और एक लोहे के बॉक्स में उसका शरीर मिला इसके बाद

चंद्रमोहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसने बताया कि हमने 12 मई की रात को चाकू से गोदकर अनुराधा की हत्या की थी और dhire dhire  टुकड़ों को ठिकाने लगा रहा था।

anuradha murder case:
anuradha murder case:

anuradha murder case:में चंद्रमोहन ने बताया कि अनुराधा हमारे घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे और मैं फर्स्ट फ्लोर पर अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था अनुराधा नर्स का काम करती थी और ब्याज पर रुपए देती थी उसके पास अक्षर कैश हुआ करता था ।

anuradha murder case: चंद्रमोहन आगे बताता है कि हमने अनुराधा से 2018 में ₹700000 उधार के तौर पर लिए थे , जो अभी तक चुका नहीं पाया था और अनुराधा रोज-रोज पैसे मांगती थी और रुपयों को लेकर अनुराधा चंद्रमोहन को कुछ ज्यादा ही परेशान करने लगी थी रोज-रोज के झगड़ों से पीछा छुड़ाने के लिए उसने अनुराधा का कत्ल किया था।

अनुराधा की लाश को निपटाना घर से बाहर लेकर जाना एक बहुत बड़ी चंद्रमोहन के लिए चुनौती थी इस चुनौती से निपटने के लिए चंद्रमोहन ने अनुराधा के शरीर के कई टुकड़े कर दिए धीरे-धीरे एक-एक चोपड़ा बाहर ठिकाने लगा तब ठीक उसी प्रकार 1 साल पहले जैसे श्रद्धा मर्डर केस हुआ था उसी तर्ज पर चंद्रमोहन ने अनुराधा मर्डर केस किया है।

Leave a Comment