SDM jyot maurya के 1 कृत्य के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही पत्नी की छुड़वा दी पढ़ाई।

SDM jyot maurya एसडीएम ज्योति मौर्य के कृतियों के कारण अब हर एक पति जिनकी पत्नियां शिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं वह सब पति अपनी पत्नियों की धीरे-धीरे पढ़ाई छुड़वा रहे हैं

SDM jyot maurya उनको डर है की कहीं अधिकारी बनने के बाद हमारी पत्नी भी ज्योति मौर्या जैसे कृत्य ना कर दे इसलिए वह अब अपनी पत्नियों को पढ़ाना नहीं चाहते हैं और उनके पढ़ाई छुड़वा रहे हैं

SDM jyot maurya ज्योति मौर्य ने सोचा भी नहीं होगा की वह एक पढ़ी लिखी महिला है और एक जिम्मेदार पद पर बैठी है एसडीएम बनने के लिए ना जाने कितनी मेहनत करनी पड़ती है और कितना दिमाग खर्च करना पड़ता है और तब जाकर कहीं एसडीएम बनती हैं इतनी पढ़ी-लिखी होने के बावजूद भी उन्होंने जो कृत्य किया है

वह एक समाज में शादीशुदा महिलाओं जो किसी भी नौकरी की तैयारी कर रही हैं उनको मिसाल दिया जा रहा है कि कहीं तुम भी ऐसा ना कर दो नौकरी के बाद पहले तो जब तक नौकरी नहीं पाती हो तब तक हमारी हो इसके बाद शायद तुम भी ज्योति मौर्य की तरह बदल गई तो हमारा क्या होगा

SDM jyot maurya इसी वजह से धीरे-धीरे अब लोगों के मन में एक डर बैठ गया है की बहुओं को नहीं पढ़ाना है नहीं तो समाज मैं बदनामी हो जाएगी

इसी डर से अब पति अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा रहे हैं और उनके सपनों पर पानी फिर गया ज्योति मौर्या की एक गलती की सजा समस्त शादीशुदा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।

ज्योति मौर्या के मामले के सामने आने के बाद बक्सर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी जोकि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी उसकी पढ़ाई छुड़वा कर पति ने उसको घर बुलवा लिया है पत्नी ने लाख बार समझाया कि सभी ऐसी नहीं होते हैं हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे हम जीवन भर तुम्हारे साथ रहेंगे लेकिन पति ने एक भी ना सुनी

 

SDM jyot mauryaयह मामला बक्सर जिले के चौगाई का है युवक का नाम पिंटू सिंह है और उसकी पत्नी जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही उसका नाम खुशबू कुमारी है पिंटू कुमार सिंह ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी को अब घर बुला लिया है पढ़ाई छुड़वा दी है

इस पर स्थानीय लोगों ने भी समझाया और उसकी पत्नी ने भी समझाया लेकिन पिंटू कुमार सिंह ने किसी की भी ना सुनी अंत में खुशबू कुमारी ने थाने में जाकर गुहार लगाई थानेदार ने भी युवक को काफी समझाया की हर एक पत्नी एक जैसी नहीं होती है अगर वह सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती है तो उसे करने दे उसकी पढ़ाई ना रुकवायें।

जब वह अधिकारी बन जाएगी तो आपका नाम रोशन करेगी लेकिन पिंटू सिंह ने एक ना सुनी उसका कहना है कि ज्योति मौर्य भी अधिकारी बनकर जो किया है वह हमें पता है तथाकथित बेवफाई के कहानी सामने आने के बाद वह दहशत है

उसे डर है कि कहीं उसकी पत्नी भी अधिकारी बनने के बाद बेवफाई ना कर जाए और जैसा आलोक मौर्य के साथ हुआ कहीं ऐसा हमारे साथ भी ना करें ये।

पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर वह मैनेजर है आर्थिक स्थिति उतनी नहीं रह गई की पत्नी को परीक्षा की तैयारी करवा सकें।

SDM jyot mauryaपरिजनों का कहना है कि खुशबू की शादी पिंटू सिंह से 2010 में हुई थी तब वह इंटर पास थी शादी के बाद खुशबू ने ग्रेजुएशन किया फिर इसके बाद लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में लग गई ज्योति मौर्या केस से पहले उसके पति बिल्कुल ठीक से पढ़ाई जारी रखने में पूरा सहयोग दिया करते थे

रिजल्ट देने के लिए भी हमेशा प्रवेश करते रहते थे लेकिन ज्योति मौर्य के केस के बाद अचानक क्या हो गया पता नहीं, पत्नी खुशबू ने बताया कि पति को संदेह है कि मैं भी ज्योति मौर्य की तरह ना बन जाऊं मैंने उन्हें विश्वास दिलाने की काफी कोशिश की मैं ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती लेकिन वह नहीं मान रहे हैं।

 

यह भी पढ़े ;-

Switzerland स्विट्जरलैंड में भीषण हादसा, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय हुआ यह हादसा

Tresa motors ने पेश किया vo.1 इलेक्ट्रिक ट्रक डिजाइन देख हो जाएंगे हैरान टेस्ला मोटर्स रह गया पीछे।

Alone Musk टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने 6 घंटे में 3 बार बदली ट्विटर की व्यू लिमिट

Uniform civil code समान नागरिक संहिता क्या है कुछ लोग कर रहे हैं समर्थन तो कुछ कर रहे हैं विरोध।

Leave a Comment