Mahindra Thar:महिंद्रा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को नया विस्तार देने के लिए तैयारी में है 15 अगस्त को महिंद्रा कंपनी अपनी सबसे फेमस और युवा दिल की धड़कन कहीं जाने वाली थार को लॉन्च करने की तैयारी में है

Mahindra Thar:इस कर को कंपनी 15 अगस्त को “थार इलेक्ट्रिक” को साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में पेश करेगी हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक टीचर भी जारी किया है जिसे ‘Thar.e’ नाम दिया गया है
इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार में स्क्वायर कट एलइडी लैंप दिया जा सकता है इसके अलावा इस एसयूवी को कंपनी अपने आधुनिक बार्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर तैयार करेगी तो इससे बेहतर ड्राइविंग रंगे के उम्मीद की जा सकती है
यह भी पढ़ें :-