Vande Bharat Express सोमवार को सुबह रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत की सी-14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है. आग बुझाने दमकल पहुंच गई है.
Vande Bharat Express में आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोट में कुल 36 यात्री सवार थे जिन्हें सुबह 7.00 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन से नीचे उतारा गया. कोच में बैटरी में आग लगने से यह हादसा हुआ है.
ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर भोपाल से रवाना हुई थी वंदे भारत की( C-14)बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई थी|फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है.
Fire in battery box of Bhopal-Delhi Vande Bharat Express, all passengers safe
Read @ANI Story | https://t.co/oqbrGLCeES#VandeBharatExpress #Fire #IndianRailways pic.twitter.com/ssqknMBD1C
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2023