गाड़ी के साइलेंसर से क्यों निकलता है पानी ?

कभी-कभी जब हम गाड़ी चलाते हैं तो साइलेंसर से पानी निकलता है जिससे हम होते हैं परेशान।

जाने किन वजह से गाड़ी के साइलेंसर से निकलता है पानी

जानकारी के मुताबिक साइलेंसर से पानी तक निकलता है जब कर के इंजन से कई गैस बाहर निकलती हैं।

मौसम के कारण भी तापमान में बदलाव होने के कारण काफी मात्रा में पानी बाहर आता है

यदि गाड़ी ज्यादा मात्रा में पानी बाहर निकले तो मैकेनिक को गाड़ी अवश्य दिखाना चाहिए।

कभी-कभी गैस निकालने के साथ ही काफी मात्रा में नमी बाहर आते हैं जो पानी बन जाती है