Honor: जबरदस्त फीचर के साथ हाॅनर कम्पनी ने लांच किए बेहद कम दामों में 5g फोन

0
44
Honor
Honor
Honor:टेक ब्रैंड Honor ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आज मार्केट में Honor Play 50 Plus स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन है जो कि बजट सेगमेंट यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Honor Play 50 Plus में हॉनर ने 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है।कंपनी ने भारत में एंट्री करने के लिए हाल ही Honor 90 को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लॉन्च किया था तो उम्मीद है कि इसे बजट सेगमेंट लॉन्च किया जा सकता है।

Honor: Honor company launched 5G phones with amazing features at very low prices.
Honor: Honor company launched 5G phones with amazing features at very low prices.

हॉनर ने इसमें डुअल कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है जिससे आप इसे एक बार फुल चार्ज करके अपने पूरे दिन का काम चला सकते हैं। Honor Play 50 Plus को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला और बेस वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 16,268 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि वहीं लोवर वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here