Apple WWDC 2023 apple के सीईओ ने किया बड़ा ऐलान macpro ,के साथ macbook एयर लांच वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 शुरू

Apple WWDC 2023 Event आज से टेक्नोलॉजी की दुनिया में एप्पल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 शुरू हो गया है। कंपनी इस इवेंट पर अंडर टेस्टिंग अपकमिंग सॉफ्टवेयर आदि से जुड़ी जानकारी निर्माता अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं।

Apple WWDC 2023 कंपनी इस इवेंट पर अंडर टेस्टिंग अपकमिंग सॉफ्टवेयर के साथ-साथ अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के भी बारे में जानकारी देते हैं एप्पल ने इवेंट में 15 इंच मैकबुक एयर मैकबुक प्रो को लॉन्च कर दिया है

आईओएस 17 में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जिससे फोन यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलने वाला है।

Apple WWDC 2023 iOS 17 मैं स्टैंड बाय व्यू जोड़ा गया है  इससे फोन इससे आईफोन में ही स्मार्ट डिस्प्ले बन जाएगा इसके साथ विजेट्स के लिए स्पोर्ट्स स्टैंड स्टैंड बाय मोड में सीरी और लाइव एक्टिविटी सपोर्ट मिलेगी

iOS 17 में फेसटाइम में अब यूजर्स किसी के लिए भी मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे.

इसे तब देखा जा सकेगा अगर किसी ने आपकी कॉल पिक नहीं की है.

Apple WWDC 2023 iOS 17 में मैसेजेज ऐपiOS 17 में मैसेज ऐप में नए फिल्टर्स मिलेंगे

फोन ऐप में पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर्स मिलेंगे

Apple WWDC 2023 लाइव वॉयसमेल में रियल-टाइम कॉलर के बोलते हुए ही लाइव ट्रांसक्रिप्शन सुना जा सकेगा

न्यूरल इंजन की मदद से ट्रांसक्रिप्शन का प्रोसेस डिवाइस पर ही होगा.

Apple WWDC 2023 नए NameDrop फीचर की मदद से यूजर कॉन्टैक्ट की जानकारी आसानी से दूसरी डिवाइस को पास लाकर शेयर कर सकते हैं. SharePlay API की मदद से अब डिवाइसेज पास लाकर बड़े साइज की फोटोज और वीडियोज को भी शेयर किया जा सकता है.

2 thoughts on “Apple WWDC 2023 apple के सीईओ ने किया बड़ा ऐलान macpro ,के साथ macbook एयर लांच वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 शुरू”

  1. Untuk mereka yang ingin menguruskan badan tanpa diet, pola hidup sehat melalui olahraga teratur, tidur yang cukup, makan seimbang, hingga teknik mindfulness bisa menjadi solusi. Jangan lupakan juga faktor stres dan pentingnya hidrasi. Akar rambut yang kuat adalah kunci untuk mencegah kerontokan, dan ini bisa didukung dengan cara alami seperti menggunakan ramuan tradisional, minyak zaitun, makanan yang kaya nutrisi, pijat kepala, dan juga memperhatikan kebiasaan sehari-hari seperti penggunaan cat rambut.

    Reply
  2. Selain merawat rambut dari luar dengan ramuan tradisional dan minyak zaitun, memperkuat akar rambut dari dalam juga penting, misalnya dengan mengonsumsi makanan yang kaya nutrisi dan menjaga kehidupan sehari-hari yang sehat.

    Reply

Leave a Comment