49 रन के स्कोर पर श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा है। कसून रजिता 17 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शमी ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों स्लिप में कैच कराया। इस मैच में यह शमी की पांचवीं सफलता है। इस विश्व कप के तीन मुकाबलों में वह 14 विकेट ले चुके हैं