Chandigarh: शराब पी कर देर रात युवती ने रोड पर काटा हंगामा, पकड़ कर पुलिस ले गई थाने

0
28
Chandigarh
Chandigarh
Chandigarh:मोहाली के फेज-1 की मार्केट में रात करीब साढ़े नौ बजे नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला ने पुलिस के सामने भी खूब हंगामा किया।

Chandigarh:मार्केट में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पीसीआर टीम को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब उसे समझाने-बुझाने की कोशिश तो वह शोर मचाने लगी। मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें पुरुष पुलिसकर्मी ने युवती का हाथ पकड़ रखा है और वह हाथ छोड़ने की बात करती दिख रही है लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़े दिख रहा है।

Chandigarh: A girl created ruckus on the road late at night after drinking alcohol, caught her and took her to the police station.
Chandigarh: A girl created ruckus on the road late at night after drinking alcohol, caught her and took her to the police station.

जब इस मामले में पीसीआर इंचार्ज एसआई अजय पाठक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना पर जब पुलिस मार्केट में पहुंची तो एक युवती शराब के नशे में घूम रही थी। पूछताछ करने पर वह हंगामा करने लगी। मामला रात का होने के कारण तुरंत दो महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here