UGCNET: यूजीसी नेट में फार्म भरना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए अंतिम तिथि है आज 5 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

UGCNET: यदि आप यूजीसी नेट में आवेदन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए आज आखिरी दिन है आवेदन करने का आज दिनांक 30 मई को यूजीसी अपना एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगी |

UGCNETकी तरफ से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जो यूजीसी नेट की परीक्षा को आयोजित करेगी एनटीए के अनुसार यूजीसी नेट के आवेदन के अंतिम तारीख आज है शाम 5:00 बजे तक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं देश में छात्रों को अपने पिछले क्वालिफिकेशन की जरूरत होगी परीक्षा यूजीसी नेट की 13 जून से 22 जून तक है। परिक्षा के तुरंत बाद रिस्पांस की रिकार्ड की आंसर शीट जारी की जाएगी।

UGCNET
UGCNET

UGCNET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान 1 जून तक रात 11:30 बजे तक कर सकेंगे एंटी 2 जून से 3 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल में सुधार के लिए nta रजिस्ट्रेशन लिंक को फिर से खोलेगा

जून के पहले और दूसरे सप्ताह के बीच ugc एडमिट कार्ड जारी करेगा|

UGCNET की ऑफिसियल websit पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है

UGCNET
UGCNET

यूजीसी नेट की ऑफिसियल websit

    ugcnet.nta.nic.in

Leave a Comment