Muharram सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार, सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को घोषणा की है कि मुहर्रम 1445 एएच “हिजरा के वर्ष में” का पहला दिन बुधवार, 19 जुलाई, 2022 को होगा। की सूचना दी है |
Muharram मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है. कुरान और हदीस में भी इस महीने की बड़ी अहमियत बताई गई है. इस माह की 10 तारीख को यौमे आशूरा होता है, इस दिन दुनियाभर के मुसलमान रोजा रखते हैं
इसी दिन हजरत ईमाम हुसैन अपने परिवार और 71 साथियों के साथ कर्बला की जंग में शहीद हो गए थे. मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी आशूरा के दिन ही अल्लाह ने आसमान, ज़मीन और हज़रत आदम अलैहिस्सलाम की रचना की थी
मुहर्रम की दसवीं तारीख को ही आदम की तौबा कुबूल की गई थी. इसी दिन हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम और उनकी क़ौम बनी इस्राइल को फिरऔन के ज़ुल्म और सितम से निजात मिली थी.
यह भी पढ़े :-